
झांसी। वर्थ डे पार्टी हो या कोई छोटे शुभ अवसर पर परिवार के साथ पार्टी में मौज लेना है, तो आइए फुल वातानुकूलित जीएटआर में।शिवाजी नगर में खुल गया फुल वातानुकूलित फैमली के लिए गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट।गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट का मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक हरविंद्र सिंह, गगन सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






