Home उत्तर प्रदेश तडैया एजेंसी : आधार चेंज कराना है, तो लेना पड़ेगी सिम और...

तडैया एजेंसी : आधार चेंज कराना है, तो लेना पड़ेगी सिम और लगेंगे ढाई सौ रूपए, या फिर लगाओ चक्कर

27
0

झांसी। भारत सरकार द्वारा आम आदमी को उसकी पहचान के लिए आधार कार्ड जारी किया गया है। जिससे व्यक्ति कही भी जाकर अपनी पहचान बता सकता है। वही आधार कार्ड तथा जरूरी अन्य दस्तावेजों को बनवाने के लिए आम व्यक्ति को भटकना न पड़े उसके लिए जन सेवा केंद्र संचालित किए गए है। ऐसा ही एक जनसेवा केंद्र तड़ैया एजेंसी है, जहां पर आपको आधार कार्ड बनवाना है तो ढाई सौ रुपए लगेंगे और एक सिम मिलेगी, अगर आप ढाई सौ रुपया नही देते है तो आपको अगली तारीख दी जाएगी और ढाई सौ रुपया देने पर तत्काल बनाया जाएगा। जी हां यह बात सत्य है। जीवन शाह तिराहा स्थित तड़ईया एजेंसी पर आप अपना आधार कार्ड बनवाने जाते है तो वहां नियम बताया जाएगा की अगर आपको तत्काल आधार कार्ड सही कराना है तो ढाई सौ रूपया दीजिए जिसमे आपको एक बीएसएनएल की सिम मिलेगी। अगर आप ढाई सौ रुपया नही देते है तो आपको पचास रुपए लगेंगे लेकिन तत्काल नही आपको एक सप्ताह बाद की तारीख मिलेगी। तड़ैया एजेंसी पर जाने वाले लोग यह नियम सुनकर आश्चर्य में पड़े हुए है। लोग सिर्फ एक ही सवाल कर रहे क्या यह कोई बीएसएनएल का नया आदेश है क्या। क्योंकि ढाई सौ रुपया तो एक आम मजदूर की एक दिन की दहाड़ी होती है। तो इसे तड़ैया एजेंसी का क्या कहा जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here