झांसी। गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने ओर न्यायालय में पीड़िता के बयान दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की मांग की है।शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची राजगढ़ बिजौली निवासी पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया की माह दिसंबर में वह अपनी मां को छोड़ने स्कूटी से झांसी आ रही थी। तभी राजगढ़ में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उसे रोक लिया और डरा धमका कर उसे जंगल में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है की मुकदमा दर्ज होने के और न्यायालय में बयान होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर नही कर रही आरोपी लगातार उसे तरह तरह की धमकी दे रहे। पीड़िता ने बताया आरोपियों ने राजीनामा न करने पर तेजाब से उसका चेहरा जलाने की धमकी दी है। पीड़िता ने एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





