Home उत्तर प्रदेश लोडिंग गाड़ियों के थमे पहिए, दी चेतावनी उत्पीड़न नहीं रुका तो होगा...

लोडिंग गाड़ियों के थमे पहिए, दी चेतावनी उत्पीड़न नहीं रुका तो होगा आंदोलन

21
0

झांसी। पिछले चार दिनों से पिकअप चार पहिया लोडिंग गाड़ी चालकों ने अपनी गाड़ियों के पहिए थाम दिए और हड़ताल पर चले गए। आज सभी ने मिलकर मंडी से पैदल मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए आरटीओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरटीओ का उत्पीड़न नहीं रुका तो बड़ा आंदोलन होगा। बुंदेलखंड पिक अप वेल फेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष सूरज सिंह यादव के नेतृत्व में आज दर्जनों मैक्स पिकअप चालकों ने गल्ला मंडी से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ियों को आरटीओ विभाग द्वारा जबरन रोक कर ओवर लोड ओर फिटनेस के नाम पर उत्पीड़न कर तीस से चालीस हजार रुपए के चालान कर उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके चलते हम गरीब लोग अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे है। उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि अगर आरटीओ विभाग द्वारा उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो वह लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। आपको बता दे कि चार दिन से मैक्स पिकअप चालक हड़ताल पर है। ज्ञापन देते समय एसोसिएशन के महामंत्री शानू भाई, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, संगठन मंत्री हरदयाल, सोनू चौधरी, उपाध्यक्ष असलम खान सहित दर्जनों गाड़ी चालक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here