झांसी। प्रभारी मंत्री के वायरल पत्र के बाद चर्चाओं में आए सीपरी बाजार थाना प्रभारी के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह के खिलाफ राष्ट्रभक्त संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यवाही नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे। रविवार को वेतवा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने तत्कालीन सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनका निलंबन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह का आम जनता के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझ पर हमला करने वाले आरोपियों को भी वही संरक्षण दिए थे। उन्होंने कहा कि एक पूर्व उन्होंने इसे निलंबन करने की मांग उठाई थी लेकिन कार्यवाही ठंडे बस्ते में डाल दी थी लेकिन अभी वर्तमान में प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस मुखिया को थानेदार के खिलाफ कार्यवाही की लिए पत्र लिखा गया तो उन्होंने निलंबन ओर कार्यवाही न करते हुए तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे थानेदार का तबादला नहीं बल्कि कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निरीक्षक आनंद सिंह को निलंबन ओर विभागीय कार्यवाही नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। आपको बता दे कि निरीक्षक आनंद सिंह के खिलाफ बबीना विधायक ने मंत्री को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था। जिस पर मंत्री ने प्रमुख सचिव गृह ओर पुलिस मुखिया को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए लिखा। वही इस पत्र के वायरल के बाद सदर विधायक पंडित रवि शर्मा का भी एक पत्र जारी हुआ जिसमें सदर विधायक ने निरीक्षक आनंद सिंह को मृदुलभाषी बताते हुए पुलिस मुखिया ओर प्रमुख सचिव गृह से आग्रह किया कि निरीक्षक आनंद सिंह कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखते है, उनका जनता में अच्छा सामान व्यवहार है, वह मृदुलभाषी है। इस पत्र के बाद निरीक्षक आनंद सिंह प्रदेश भर में चर्चाओं में आ गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


