झांसी। मेला जलविहार समिति झांसी के पदाधिकारी नगर निगम के अधिकारियों से मिले और कहा कि दो दिन में प्रतिमा विसर्जन कुंड की साफ-सफाई की जाये। अन्यथा समिति व गणेश उत्सव समितियां नगर निगम में धरना-प्रदर्शन करेंगे।समिति महामंत्री पीयूष रावत ने कहा कि महानगर में बुधवार से गणेश उत्सव प्रारंभ हो गये है। जलझूलनी एकादशी पर गणेश उत्सव समितियां प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकलेंगी और लझ्मी तालाब स्थित विसर्जन कुंड में विधि विधान से प्रतिमा विसर्जन करेंगी। लेकिन निराशा की बात यह है कि प्रतिमा विसर्जन जल कुण्ड वर्तमान में बेहद गंदा है। पानी बदबू फैला रहा है और जलकुम्भी फैली हुई हैं। ऐसे में भक्तों के समक्ष प्रतिमा विसर्जन को लेकर दुविधा बनी हुई हैं। महामंत्री पीयूष रावत ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कुंड की साफ-सफाई और शोभायात्रा मार्ग के गड्डे ठीक नहीं किये गये, तो नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन भी किया जाएगा। समिति की बैठक में कहा गया कि महानगर के श्रद्धालुओ की भावना को द्रष्टिगत करते हुए नगर निगम जल्द से जल्द उचित कदम उठाये। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रजबिहारी उदैनिया, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व पार्षद मुकेश अग्रवाल,महामंत्री पीयूष रावत,समीर तिवारी, वीर सिंह सरदार जी विनोद अवस्थी ,अजय श्रीवास्तव किशन सरवरिया, अभिषेक साहू,संजीव तिवारी, सत्येन्द्र पुरी,नरेंद्र अग्रवाल, काशीनाथ श्रृंगीऋषि, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अतुल किलपन, नरेश श्रृंगीऋषि, एडवोकेट अजय मिश्रा,पवन गुप्ता प्रह्लाद साहू, सूर्य प्रकाश अग्रवाल, विकास मिश्रा,आशीष सैनी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






