झांसी। अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे और उनकी मूलभूत सुविधाओं का समाधान न होने पर सोमवार से आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला और महामंत्री केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया की मोटर क्लेम न्यायालय जो नई तहसील में बनी है उसे तथा बाल अपचारी न्यायालय जो बीकेडी चौराहा पर स्थित है, दोनो को जिला न्यायालय में स्थापित की जाए कयोंकि इन दोनो न्यायालय में पैरवी करने जाने में अधिवक्ताओं को काफी परेशानियां होती है। वही उन्होंने बताया की अधिवक्ता नूर अहमद मंसूरी, महिला अधिवक्ता, आदि पर दर्ज फर्जी मुकदमों तथा दर्ज कराए गए मुकदमों में निष्पक्ष कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा अगर अधिवक्ताओं की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो अधिवक्ता सोमवार से आंदोलन करेंगे। इस दौरान दर्जनों अधिवक्ता मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






