झांसी। छह वर्ष पूर्व मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला से गैंगरेप करने वाले आरोपियों पर आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम झांसी आदित्य चतुर्वेदी की अदालत ने एक आरोपी को आजीवन कारावास ओर दूसरे को बीस वर्ष का कारावास की सजा सुनाते हुए साठ हजार रुपए अर्थदंड का आदेश सुनाया है।
अभियोजन की ओर से पैरवी कर शासकीय अधिवक्ता केशवेंद्र प्रताप सिंह ओर कपिल करोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दलित महिला ने थाना मऊरानीपुर में 5 जून 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह विधवा महिला है, ओर अपने छोटे बच्चे के साथ किराए के मकान में रहती है। घटना वाले दिन दोपहर को पड़ोसी ने उसके पुत्र को डांट दिया था तो वह घर से बिना बताए चला गया था। इसके बाद देर शाम तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की। तभी शिवगंज मोहल्ले में रहने वाला उसकी समाज का व्यक्ति पवन आर्य आया ओर बताया कि उसका पुत्र मुझे पता है कहा है चलो मेरे साथ। महिला पवन आर्य के साथ उसकी बाइक पर बैठ कर चली गई। महिला का आरोप है कि पवन उसे काशीराम कॉलोनी के पीछे ले गए और उसका मोबाइल फोन छीन कर अपने एक साथी परिवारी पुरा निवासी प्रमोद यादव को बुला लिया। प्रमोद अपने हाथ में तमंचा लेकर आया ओर उसे धमकाते हुए दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। आज न्यायालय ने सुनवाई के दौरान पवन आर्य आरोपी को बीस वर्ष की सजा साथ ही प्रमोद यादव को आजीवन कारावास तथा पवन पर बीस हजार रुपए अर्थदंड ओर प्रमोद यादव पर चालीस हजार रुपए का अर्थदंड लगाकर दोनों को दंडित किया। न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है कि जुर्माने की रकम आजीवन कारावास आरोपी की संपत्ति से वसूली की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


