Home उत्तर प्रदेश जनहानि हुई तो कौन होगा जिम्मेदार, जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत

जनहानि हुई तो कौन होगा जिम्मेदार, जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत

25
0

झांसी। नियमों को ताक पर रखकर हरे पर्दे की आड़ में चल रहे वैसमेंट खुदाई के दोरान आस पास के मकानों में दरारें पड़ने लगी है। कभी भी मकान धराशाई हो सकते है। अगर जनहानि हुई तो कौन होगा इसका जिम्मेदार। इसी शिकायत को लेकर वार्ड नंबर 19 के पार्षद जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत।शहर क्षेत्र के लक्ष्मी गेट अंदर सारे नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी विभाग की अनुमति के घनी आबादी वाले इलाके में बीस फिर गहरा कर वेसमेंट में जेसीबी मशीन खुदाई की जा रही है। क्षेत्रीय पार्षद अरविंद खटीक का आरोप है कि इस अवैध रूप से वेस्मेंट की हो रही खुदाई से आस पास के कुछ मकानों में दरारें पड़ गई साथ ही बारिश का पानी आयेगा तो जमीन धसकेगी ओर मकान गिरेंगे तो जनहानि होगी। उन्होंने कहा मैं जनहानि नही होने दूंगा। मेरे क्षेत्र की जनता की सुरक्षा मेरा कर्तव्य है। क्षेत्रीय पार्षद ने कहा कि वह बुधवार को लिखित शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी से इस अवैध रूप से चल रही खुदाई और निर्माण कार्य पर कार्यवाही की मांग करेंगे। पार्षद का कहना है कि अगर समय रहते इसे नही रोका गया तो जनहानि निश्चित है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here