Home उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समाज ने आशीर्वाद दिया तो झांसी में महान योद्धा की प्रतिमा...

क्षत्रिय समाज ने आशीर्वाद दिया तो झांसी में महान योद्धा की प्रतिमा स्थापित करवाएंगे

25
0

झांसी। आज गुरुवार 9 मई को क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा इलाईट चौराहे पर महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्जलित किया। इस दौरान क्षत्रिय समाज की ओर जितेंद्र सिंह भदौरिया और उनके साथियों ने महान योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। वही साथ महान योद्धा महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रदीप जैन ने कहा कि ऐसी महान विभूति मात्र भूमि की रक्षा हेतु अपना पूरा जीवन देश की प्रति अर्पण करने वाले वीरता और अदम साहस के प्रतीक महान योद्धा महाराणा प्रताप को अपनी मातृभूमि के प्रति उन्होंने अपना पूरा जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है उनके संघर्ष के दौरान हमसीखते हैं की धैर्य साहस और आत्म सम्मान को बनाए रखना आवश्यक है। इंडिया गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने भी महान योद्धा महाराणा प्रताप के संघर्ष मय जीवन पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और सभी लोगों से हमेशा एकजुटता रहने का सभी नौजवानों को संदेश दिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह महान योद्धा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा झांसी में स्थापित कराएंगे साथ ही आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन पर आधारित जानकारी के लिए चित्र प्रदर्शनी भी लगवाई जायेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here