Home उत्तर प्रदेश भूपेंद्र बने अध्यक्ष तो रायकवार समाज को मिलेगी दो बड़ी तकतें, आज...

भूपेंद्र बने अध्यक्ष तो रायकवार समाज को मिलेगी दो बड़ी तकतें, आज भरेंगे अपना पर्चा

18
0

झांसी। रायकवार समाज का वार्षिक चुनाव होने की पूरी तैयारी हो चुकी है। ऐसे में कई प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे। वही एक ऐसा प्रत्याशी भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहा जिसे अगर समाज ने जीत का सहरा पहना दिया तो रायकवार समाज को दो बड़ी ताकत मिलेंगी। जिससे समाज की छोटी से छोटी समस्या मुख्यालय तक पहुंचेगी और उसका समाधान भी तत्काल होगा।जी हां हम बात कर रहे हसारी में रहने वाले भूपेंद्र रायकवार की। भूपेंद्र रायकवार ने कम समय रहते पत्रकारिता क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह वर्ष 2014 में पत्रकारों के संगठन झांसी मीडिया क्लब के कोषाध्यक्ष पर कई बड़े दिग्गजों को हरा जीत हासिल कर चुके। इसी प्रकार उन्होंने वर्ष 2019 में मीडिया क्लब के आय व्यव निरीक्षक पद पर दिग्गजों को हराकर एक तरफा जीत हासिल की थी। इसके साथ ही उनकी रचनात्मक पत्रकारिता के चलते उन्हें कई समाज सेवी संस्थाओं और प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। भूपेंद्र रायकवार पत्रकारिता के साथ बबीना सीट से विधायक राजीव सिंह का मीडिया सेल विभाग भी खुद ही हैंडल करते है। वह लगातार मीडिया और विधायक के बीच सेतु बनकर कार्य कर रहे। उनके इन कार्यों की जमकर सराहना भी होती है। ऐसे में अब रायकवार समाज का वार्षिक चुनाव होना है। जिसकी समाज में जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई। इधर समाज को उच्च स्थान पर पहुंचाने और समाज की समस्याओं का समाधान और समाज के लोगों को सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने के लिए भूपेंद्र रायकवार ने भी रायकवार समाज में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोक दी। भूपेंद्र रायकवार तीन मार्च दिन रविवार को लक्ष्मी गेट बाहर स्थित रायकवार समाज मंदिर में चुनाव कमेटी को अपना अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र सौंपेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here