
झांसी। गुरुवार की सुबह सीपरी बाजार तांगा स्टेंड के पीछे रेल लाइन के पास मिले शव की आज शिनाख्त मृतक के पुत्र ने कर ली है। पुलिस शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता दो दिन से लापता था और उनका स्वास्थ्य ठीक नही रहता था।जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सीपरी बाजार स्थित तांगा स्टेंड के पीछे रेल लाइन के पास एक शव मिलने की सूचना पर थाना जीआरपी, आरपीएफ सहित प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची थी।


थाना क्षेत्र जीआरपी होने पर उसे जीआरपी पुलिस ने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। वही आज सीपरी बाजार के चित्रा चौराहा निवासी अमित साहू अपने पिता की गुमशुदगी की सूचना देने चौकी चमन गंज पहुंचा था। जहां पुलिस ने उसके गुम हुए पिता की फोटो हुलिया जाना। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज मोर्चरी हॉल पहुंची जहां अज्ञात शव की शिनाख्त अमित साहू ने अपने पिता राजकुमार साहू के रूप में की। अमित ने बताया की उसके पिता का स्वास्थ्य खराब रहता था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







