झांसी। पत्रकारिता की आड़ में ग्लैमर चमकाने की लड़ी होड़ में अपराधी भी शामिल होते जा रहा है। कोई भी अपराध करो एक पांच सौ रुपए में पोर्टल चालू करो और बड़े चैनल की आड़ में चल रहे मीडिया संगठन में जुड़ जाओ आपको पुलिस गिरफ्तार नही कर पाएगी। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां एक बलात्कार का आरोपी खुले आम घूम रहा उसे पुलिस गिरफ्तार नही कर रही ओर आरोपी लगातार बलात्कार पीड़िता को मुकदमा वापस न लेने पर धमकी दे रहा की मैं मीडिया संगठन का पदाधिकारी हूं, अगर मुकदमा वापस नहीं लेगी तो हत्या करवा दूंगा। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची जालौन निवासी युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की मसीहा गंज सीपरी बाजार निवासी युवक संदीप रवि जो फर्जी पत्रकार है, उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक बलात्कार किया और दो बार उसका गर्भपात कराया ओर शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने थाना सीपरी बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी दो माह गुजर गया लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही। पीड़िता का आरोप है आरोपी लगातार खुले आम घूम रहा ओर उसे धमकी दे रहा की वह मीडिया संगठन का बड़ा पदाधिकारी अगर उसने रिपोर्ट वापस नहीं ली तो वह उसकी हत्या भी करवा देगा। पीड़िता का आरोप है आरोपी युवक बोल रहा की उसकी पैरवी बड़े चैनल का पत्रकार कर रहा जो अपने चैनल की आड़ में पुलिस प्रशासन के अफसरों पर लगातार दबाव बनाता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






