झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चमन गंज इलाके से एक माह पूर्व लापता हुआ युवक की थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी सुराग नहीं लग सका। दुग्ध मुंह बच्चे को गोद में लेकर पति की तलाश में भटक रही पत्नी पहुंची एसएसपी कार्यालय की पति का सुराग लगाने की मांग।शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय गोद में दुग्ध मुंह बच्चे को लेकर पहुंची महिला रिहाना ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति का मसीहा गंज निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसको लेकर इसका पति और ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे है। उसने आरोप लगाया है कि 7 जुलाई को उसका पति रात्रि में घर से निकल गया इसके बाद लोट कर घर नही आया। रिहाना ने बताया कि पति की काफी तलाश करने के बाद नही मिलने पर थाना सीपरी बाजार में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज हुए एक माह से अधिक गुजर गया लेकिन उसका पुलिस सुराग नहीं लगा रही। रिहाना ने शिकायती पत्र के माध्यम से पति का सुराग लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






