झांसी। दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को बंधक बनाकर उसे बुरी बुरी यातनाएं देने वाले आरोपी पति को आज कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष एक महिला ने थाना कोतवाली में दर्जन भर ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उसका पति और ससुराल वाले दहेज की अतिरिक्त मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर उसे बंधक बनाकर मारपीट और तरह तरह की यातनाएं देते थे। साथ ही उसके पति ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसने उसके ससुरालीजन ने सहयोग किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323.504.506.377.120 वी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज कोतवाली पुलिस ने महिला के आरोपी पति मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर हनुमान ताल निवासी अश्वनी उर्फ अतुल ताम्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



