झांसी। किसी दूसरे की जमीन को फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य को बैनामा करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला ओर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को श्रीमती शिमला पत्नी रमेश पाल ने रक्सा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी रक्सा में जमीन पड़ी है। जिसे उसी के नाम की महिला श्रीमती शिमला लोधी ओर उसके पति रमेश लोधी ने शिमला पाल पत्नी रमेश पाल बनकर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बाहर दतिया गेट निवासी अनिल चौधरी के साथ मिलकर मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी के कुलजीत अरोड़ा को बेच दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना में गुणदोष के आधार पर आरोपी श्रीमती शिमला लोधी ओर उसके पति रमेश लोधी निवासी ग्राम पिपरा को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


