झांसी। जमीन पर अवैध कब्जा करने ओर विरोध करने पर पति पर फर्जी मुदकमा दर्ज कराने का आरोप लगाकर एक महिला ने जिलाधिकारी, एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजे खान खिड़की अंदर निवासी श्रीमती ममता प्रजापति ने सोमवार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका एक प्लाट उन्नाव गेट बाहर स्थित एक कॉलोनी में पड़ा है। जिसका दाखिल खारिज ओर नगर निगम से एन ओ सी भी है। उन्होंने बताया कि उनके प्लॉट पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसकी शिकायत की गई ओर कब्जा धारियों से अपना कब्जा हटाने की बात कही। जिस पर यह लोग कब्जा हटाने की बात करते हुए टाल मटोल करते रहे। संबंध में वह कई बार जिनके यहां वह काम करता था। भाभी से भी मिला ओर अपनी समस्या का निस्तारण करने की मांग की। ममता ने बताया कि कब्जा करने वालों ने टालमटोल करते हुए गलत तथ्यों के आधार पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। ममता ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


