Home Uncategorized मानवता हुई शर्मशार : पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर खून...

मानवता हुई शर्मशार : पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर खून से लतपथ पड़ा रहा युवक, राहगीर बनाते रहे फोटो वीडियो

24
0

झांसी। जैसे जैसे देश आधुनिकता की ओर बढ़ता जा रहा है, मानवताएं समाप्त की ओर जा रही है। पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर कई घंटों एक युवक खून से लतपथ पड़ा रहा। लेकिन उसे सही समय पर उपचार दिलाने के लिए अस्पताल भिजवाने को किसी ने न तो 112 ओर न ही एम्बुलेंस को कॉल किया। बस लोग मोबाइल से वीडियो फोटो बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर अपने ब्यूव बढ़ाने के चक्कर में लगे रहे। वही कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने वाली पुलिस चौकी की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर एक युवक कई घंटों से सड़क पर पड़ा है, इसकी उन्हें कानों कान खबर तक नहीं। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज चौकी से चंद कदम दूरी पर नंदन पुरा जाने वाले मार्ग पर एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ था। उसके सर से खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि जो युवक खून से लतपथ सड़क पर पड़ा है, वह ताज कंपाउंड का निवासी है उसकी मां किराने की दुकान चलाती है। युवक के पास कुछ दूरी पर उसका ई रिक्शा क्रमांक यूपी 93 ई टी 2999 भी खड़ा हुआ था। बजाए खून से लतपथ पड़े युवक को सही समय पर उपचार दिलाने को अस्पताल भिजवाने की जगह वहां मौजूद सैंकड़ों लोगों की भीड़ सिर्फ मोबाइल से वीडियो फोटो बनाने में लगी रही। बताया जा रहा है कि युवक करीब डेढ़ घंटे से यहां पड़ा हुआ है। जिसकी न तो कानून व्यवस्था चलाने वालों को ओर न ही किसी राहगीर को चिंता थी। एक अनजान व्यक्ति ने एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here