झाँसी। संघर्ष सेवा समिति द्वारा कन्याओं के विवाह में सहयोग का क्रम निरंतर जारी है। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय से अब तक सैकड़ों बहन/बेटियों को उपहार देकर एवं पैर पखारकर विदा किया जा चुका है। हंसारी निवासी प्रीति जिनके पिता लखन लाल पुताई का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं बचपन से ही प्रीति के सिर से माता का साया उठ चुका है। 30 अप्रैल को प्रीति की शादी है जिसमें डॉ० संदीप को आमंत्रित करने प्रीति के परिजन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे, आमंत्रण स्वीकार करते हुए डॉक्टर संदीप ने विवाह में सहयोग का आश्वासन भी दिया। आज प्रीति के विवाह में सहयोग के लिए डॉ० संदीप ने ट्रॉली बैग, किचन सेट, वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर जीवन भर बड़े भाई के रूप में भूमिका का निर्वहन करने का आश्वासन दिया। भावुक भरे स्वर में प्रीति ने कहा आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय आकर घर जैसा अनुभव मिला है। संदीप भईया लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रहे हैं, बहनों के भाई के रूप में अब तक कई शादियों में सहयोग कर चुके हैं। मैं ईश्वर से कामना करती हूँ संदीप भईया ऐसे ही समाज को उज्जवल करने का कार्य करते रहें। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा हमारे कार्यालय से अब तक 350 से अधिक कन्याओं की विदाई हो चुकी है जब हम बेटियों के पैर पखारते हैं तो कई बार दैवीय अनुभूति हुई है। इस धरती पर मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और असहायों की सहायता सबसे बड़ा कर्म। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि मुझे इतना सक्षम बनाये रखना कि मैं असहाय और पीड़ितों के आंसू पोंछने का कार्य आजीवन करता रहूँ। इस अवसर पर मोहित रायकवार मगरपुर, फूलसिंह रायकवार महेवा, संतोष रायकवार बरुआसागर, प्रभु रायकवार, दीक्षा यादव, अंकित यादव, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, कमल मेहता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, राकेश अहिरवार, महेंद्र रायकवार, अजय विश्वकर्मा, निखिल गुप्ता, भूपेंद्र यादव, लखन सिंह, निहाल सिंह, सुंदर यादव, कृष्णा, साधना, पिंकी, विमला, मानव, आत्माराम, मनीषा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






