Home उत्तर प्रदेश हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तीन को विशाल धरना...

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तीन को विशाल धरना प्रदर्शन

26
0

झांसी। पिछले तीन माह से लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध के तीन दिसंबर को बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में नरेंद्र गुप्ता दद्दू, कुमार वैभव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार एवं अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति झांसी के तत्वावधान में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए निंदा व्यक्त की। उन्होंने हिंदू नरसंहार, बहन बेटियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर निंदा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण हिंदू समाज एक जुट होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बंगलादेश में रह रहे हिंदुओं के समर्थन तीन दिसंबर को एसआईसी में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर इसका कड़ा विरोध करे। उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन आंदोलन से वह भारत सरकार का ध्यान आकर्षित कराना चाहते है। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन ओर शांति मार्च शाम चार बजे से एस पी आई स्कूल में शुरू होगा। शांति मार्च स्कूल प्रांगण से शुरू होकर इलाईट चौराहा होते हुए वापस स्कूल परिसर पहुंचेगी। इस दौरान उनकी मांग रहेगी कि बांग्लादेश में निर्दोष बंद हिन्दुओं को रिहा किया जाए साथ ही हिंदुओं को जगाने का काम किया जाएगा। इस दौरान विनोद अग्रवाल, भागीरथ, बृजेश सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार, संजय राष्ट्रवादी, पूनम,डॉक्टर मोनिका गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here