Home Uncategorized वादे फैल, बहनों का साथ छोड़ा डाक विभाग ने, कल कैसे बंधेगी...

वादे फैल, बहनों का साथ छोड़ा डाक विभाग ने, कल कैसे बंधेगी राखी

23
0

झांसी। बहनों का प्यार और आशीर्वाद रक्षा बंधन का त्यौहार इस बार बहनों का साथ छोड़ता नजर आ रहा है। बहनों की राखी भाइयों तक पहुंचाने के बड़े बड़े प्रयास कर दावे करने वाला डाक विभाग फैल होता नजर आ रहा है। करीब तीन चार दिन से ठप्प पड़े सर्वर के चलते बहनों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। वही यही सोच रहे आखिर कैसे पहुंचेगी भाई पर राखी। साल में एक दिन आने वाला भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षा बंधन का दूर दराज रहने वाले भाई बहनों को इस त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस त्यौहार पर शासन भी कोई भाई बहन रक्षा बंधन पर बिना राखी न रह जाए इसके लिए स्पेशल ट्रेन, बसों में निशुल्क यात्रा तक करा रहे है। लेकिन बहनों की राखी सही सलामत भाई तक पहुंचाने का दावा करने वाला डाक विभाग इस बार फैल होता दिखाई दे रहा है। करीब तीन चार दीन से डाक घरों के कंप्यूटर के सर्वर बंद होने से कोई भी पार्सल बुक नहीं किया जा रहा है। शाम पांच बजते ही डाक विभाग के कर्मचारी अपने अपने घरों की ओर रुख कर लेते है, इसके बाद लोगों की एक आस वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर स्थित डाक विभाग रहता है। जहां सैंकड़ों की संख्या एक किलो मीटर तक लाइन लगती है, ओर पार्सल बुक कराते कराते रात के एक भी बज रहा है। शहर भर में बने डाक घरों में सर्वर ठप्प होने से कई बहने अपने भाइयों तक राखी पहुंचाने के लिए मायूस है, बस यही सोचती नजर आ रही है कि कल कैसे बंधेगी भाई की कलाई पर राखी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here