Home उत्तर प्रदेश गदर 2 ने मचाई गदर, खिलौना और इलाईट में 15 अगस्त तक...

गदर 2 ने मचाई गदर, खिलौना और इलाईट में 15 अगस्त तक हाउस फुल, युवाओं में दिखा क्रेज

35
0

झांसी। बीस वर्ष बार रिटर्न आई गदर 2 ने सिनेमा जगत में गदर मचा दी। झांसी के बड़े और वीवीआईपी सिनेमा हॉल के सभी शो 15 अगस्त तक हाउस फुल हो गए है। इस फिल्म को देखने में युवाओं का बढ़ता क्रेज देखा जा रहा है। पाकिस्तान और हिंदुस्तान से जुड़ी कहानी पर आधारित इस फिल्म में 1971 का युद्ध भी दर्शा दिया है।शुक्रवार से समस्त सिनेमा हॉल में रिलीज हुई गदर 2 फिल्म को देखने के लिए युवाओं में ज्यादा क्रेज बढ़ा हुआ है। युवा इस फिल्म को ज्यादा पसंद कर रहे है। इस फिल्म की रिलीज होने के बाद इसकी गदर इतनी मची हुई है की इलाईत, खिलौना और नटराज सिनेमा के सभी शो 15 अगस्त तक फुल हो गए। खिलौना सिनेमा के मैनेजर चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की उनके यहां सिनेमा में एक दिन में छह शो चलाए जा रहे है। लगातार शो 15 अगस्त तक हाउस फुल जायेंगे। इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया की जब भी बात हिंदुस्तान और पाकिस्तान की होती है, तो हिंदुस्तान के हर बच्चे के जेहन में एक अलग ही उत्तेजना आ जाती है। इसलिए इस फिल्म को देखने का युवाओं में ज्यादा क्रेज दौड़ रहा उन्होंने बताया करीब बीस वर्ष बाद आई गदर 2 फिल्म में 1971 का युद्ध भी बताया गया है। साथ ही बीस वर्ष पूर्व आई इस गदर फिल्म में अभिनेता सन्नी देओल अपनी पत्नी को पाकिस्तान लेने जाता है, उस कहानी में इनका जो बच्चा दिखाया गया वह युवा रोल में बीस वर्ष बाद अभिनेता की भूमिका में गदर 2 में दिखाया गया। फिल्म की स्टोरी पाकिस्तान में कैद हो चुके अपने पुत्र को वापस लाने के लिए पाकिस्तान गए सन्नी देओल और अमीषा पटेल पर फिल्म की कहानी बनाई गई है। फिलहाल दो दशक बाद आई इस गदर 2 ने सिनेमा जगत में गदर मचा रखी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here