Home उत्तर प्रदेश नगर निगम के नाले पर बन गया मकान, निकलते समय वाहन होते...

नगर निगम के नाले पर बन गया मकान, निकलते समय वाहन होते है दुर्घटनाग्रस्त, क्या बड़े हादसे का है इंतजार

24
0

झांसी। भट्टागांव से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया जर जर हालत में है, साथ ही पुलिया के ऊपर हुए अवैध मकान के निर्माण से आए दिन वहां से गुजरने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इस और नगर निगम और जिला प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है। लोगों का कहना है किसी बड़ी घटना का इंतजार हो रहा है। आज सुबह मलवा लेकर निकल रही ट्रेक्टर ट्राली सहित नाले में जा गिरी। किसी प्रकार से चालक को क्षेत्रवासियों ने बचा लिया।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार क्षेत्र भट्टागाँव से मध्यप्रदेश की सीमा में जाने वाले मार्ग पर यूके गार्डन के पास एक नाले के ऊपर बनी पुलिया पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए गए। जिसके चलते पुलिया पर निकलने वाला रास्ता काफी छोटा हो गया। साथ ही जर जर हालत में पड़ी पुलिया से निकलने वाले वाहन आए दिन नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो। आज सुबह मलवा भरकर ले रही ट्रेक्टर ट्राली सहित रास्ते से निकलने के दौरान नाले में गिर गया। गनीमत रही चालक ट्रेक्टर ट्राली या मलवे के नीचे नही दब पाया, क्षेत्रवासियों ने उसे किसी प्रकार नाले से बाहर निकाल कर बचा लिया। वहां के क्षेत्रवासियों का कहना है कि वह लोग क्षेत्रीय पार्षद के साथ मिलकर कई बार नगर निगम और कई स्थानों पर शिकायत कर चुके लेकिन आज तक पुलिया को अतिक्रमण मुक्त कराकर कर उसका निर्माण कार्य नही कराया। उन्होंने कहा प्रशासन की यह उदासीनता एक दिन बड़ी घटना को अंजाम देगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here