Home उत्तर प्रदेश एनओसी के बिना भूजल का दोहन करने वाले होटल, मैरिज हॉल और...

एनओसी के बिना भूजल का दोहन करने वाले होटल, मैरिज हॉल और आरओ प्लांट होंगे सील : सीडीओ

25
0

झांसी। आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षत में विकास भवन स्थित सभागार में भूगर्भ जल विभाग एवं अटल भूजल योजना के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जनपद में अवैध रूप से चल रहे होटल इन्डस्ट्रीज, रिजोर्ट, मैरिज हॉल, निजी चिकित्सालय, वाटर पार्क, गाड़ी धुलाई सेंटर, स्टेडियम एवं आरओ प्लांट सहित अन्य आवासीय कालोनियों तथा व्यवसायिक क्षेत्रों के विरूध अभियान चलाकर बोरवेल सिस्टम एवं विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर क्षेत्र में टण्डन रोड स्थित नैंसी आरओ प्लांट, चित्रा चौराहा स्थित होटल पैलेस एवं शिवपुरी रोड स्थित होटल हाई-वे सहित अन्य अवैध होटल, रिजोर्ट, मैरिज हॉल, निजी चिकित्सालय, वाटर पार्क, गाड़ी धुलाई सेंटर, स्टेडियम एवं आरओ प्लांट आदि के विरूद्ध कार्यवाही कर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। साथ ही उनको भूगर्भ जल विभाग से एनओसी प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था।यदि एनुसी नहीं ली जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर बोरवेल को सील किया जाएगा। बैठक में अटल भूजल योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए जुनैद अहमद ने लो कॉस्ट नेट शेड हाउस की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि यह योजना किसानों के लिए बेहद हितकारी है। इसमें किसानों की लागत में जहां एक ओर कमी आएगी वहीं लाभ में इजाफा होगा। उन्होंने योजना में चयनित ग्राम पंचायतों में 100 लो कोस्ट नेट शेड हाउस के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को शेष 08 किसानों का आवेदन कराने के निर्देश दिए। इस बीच अटल भूजल योजनान्तर्गत जनपद के 02 विकास खण्ड बबीना एवं मऊरानीपुर की चयनित 31 ग्राम पंचायतों में लो कोस्ट नेट शेड हाउस लगवाने वाली फर्म खेती टेक प्राइवेट लिमिटेड के एएसएम एग्रोनोमी यूपी श्री फैजान हुसैन ने प्रोजेक्टर पर पीपीटी के माध्यम से कार्य की प्रगति साझा की। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष 92 किसानों का लो कोस्ट नेट शेड हाउस आवेदन किया जा चुका है। जबकि, 74 किसानों के खेत में शेड हाउस लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार शिखर श्रीवास्तव, कृषि विभाग से पवन मीणा, एसीआई पवन कुमार चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी बबीना रामअवतार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मऊरानीपुर सुनील सिंह, आरओ पोलूशन के इमरान अली, आईसी एक्सपर्ट मोहम्मद हैदर सहित नगर निगम, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान, पंचायती राज, वन विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here