झांसी। सरकार का करोड़ो का राजस्व जमा न करने पर आज न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने होटल एंब्रोसिया को सील कर दिया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार रामा बुक डिपो चौराहा स्थित रमेश चंद्र राय की सरकार की चार करोड़ की बकायेदारी में कुछ शेष जमा न करने पर आज न्यायालय के आदेश पर जिलाधिकारी के निर्देशन पर नायब तहसील दार देवेंद्र के नेतृत्व में अमीन आलोक राय प्रकाश घोष बृजेंद्र सिंह आदि टीम ने पुलिस प्रशासन बल के साथ मौके पर पहुंच कर रमेश चंद्र राय का होटल एमब्रोसिया को सील कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






