
झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर अवैध बैंडरों की आड़ में अपराधियों का डेरा जमा हुआ है। अवैध बैंडर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी सहित अधिकारियों की मिली भगत से प्रतिबंधित सामग्री खुले आम स्टेशन पर बेचते है, ओर रेलवे के राजस्व को प्रतिदिन करोड़ो का चूना लगाते है। आज भी कुछ यही हुआ। जब एक व्यक्ति अपने परिजन को ट्रैन में बैठाने के लिए गया स्टेशन गया तो वहां स्टेशन पर अवैध बैंडर् द्वारा बेची जा रही प्रतिबंधित सामग्री की वीडियो ग्राफी की। इस पर सभी अवैध बैंडरो ने मिलकर उसकी जमकर मारपीट की। यही नहीं घटना में घायल व्यक्ति जब थाना जीआरपी पहुंचा तो बेखौफ अवैध बैंदर थाना पहुंच गए और पुलिस के सामने ही उसे धमकी देने लगे।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी को ट्रेन में बैठाने के लिए स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर प्रतिबंधित सामग्री बेच रहे अवैध बैंडरों को देख उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनाई।इस पर दोनो में कहा सुनी हो गई। थोड़ी ही देर में दर्जनों अवैध बैडर एकत्रित हो गए और युवक के साथ जमकर मारपीट करने लगे। मारपीट की सूचना पाकर युवक के साथी मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी बैंडर ने मारपीट की। यही नहीं आरपीएफ और जीआरपी के संरक्षण में पल रहे अवैध बैंडर थाना पहुंचे और पुलिस के सामने भी उन्हे धनकिया दी। फिलहाल पुलिस दोनो पक्ष का समझौता कराने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






