झांसी। मध्य प्रदेश के भोपाल में खेली गयी राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने एक सिल्वर तथा दो ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा कर लिया। उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली इन खिलाड़ियों को आज उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोहित पांडे ने सम्मानित करते हुए सभी को प्रोत्साहन राशि दिए जाने की भी घोषणा की। इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने भी शिरकत की। प्रदेश का मस्तक ऊंचा करने वाली तीनों महिला खिलाड़ियों ने हौसला अफजाई के लिए प्रदेश एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि यदि इसी तरह उन्हें प्रोत्साहित किया जाता रहा, तो एक दिन वह देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सोना हासिल करके मानेगी। पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। भोपाल में खेली गई बॉक्सिंग की इस नेशनल चैंपियनशिप में चंचल ने सिल्वर, बबिता तथा हर्षिका राणा ने दो ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किए। चंचल के बाऊट के दौरान घायल हो जाने के कारण यूपी सोना हासिल करने से वंचित रह गया। पूरी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी 12 खिलाडियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष आईएएस अभिषेक प्रकाश, महासचिव प्रमोद कुमार और कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित पाण्डेय ने बधाई दी। अधिकारियों और पदाधिकारियों ने इस टीम को तैयार करने वाली कोच रूखसार बानो, सहायक कोच प्रवेश कुमार तथा फिजियोथेरेपिस्ट कार्तिक को भी बधाई दी। झांसी आने पर तीनों खिलाड़ियों तथा दोनों प्रशिक्षकों का प्रेम नगर के खाती बाबा स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जयसवाल ने खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षकों का माल्यार्पण कर तथा बुके देकर सम्मान करते हुए विश्वास जताया कि इन खिलाड़ियों की लगन को देखकर यह साफ नजर आता है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की झोली में बॉक्सिंग में सोने का तमगा भी आने से कोई नहीं रोक पाएगा। इस अवसर पर खिलाडियों ने खुशी तो जतायी, लेकिन गोल्ड न मिलने पर निराशा भी व्यक्त की। साथ ही पूरा जज्बा दिखाया कि इस बार जो चूक हुई, उस पर सभी अपनी अपनी कमजोरियों पर काम करेंगी। सभी ने अगली प्रतियोगिता से पहले अपने खेल को और निखारने के लिए जी तोड मेहनत करने की बात कही। इस बीच कोच रूखसार ने बताया कि चंचल को क्वार्टर फाइनल में नाक में चोट लग गयी थी। चोट के बावजूद वह पूरी मजबूती से आगे बढ़ी, लेकिन फाइनल में आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी। वहीं, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोहित पांडेय ने इन खिलाड़ियों को एसोसिएशन की ओर से दस दस हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों का जब झांसी में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, उसी समय यह घोषणा कर दी गई थी कि गोल्ड जीतने वाले को बीस तथा सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ी को 10 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, लेकिन यह पुरस्कार राशि ब्रोंज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी दिए जाने का निर्णय ले लिया गया, ताकि खिलाड़ियों में उत्साह दोगुना हो सके और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के लिए वह सोना हासिल कर सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






