Home Uncategorized प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग : हत्यारोपी गिरफ्तार, प्रयुक्त बका बरामद

प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग : हत्यारोपी गिरफ्तार, प्रयुक्त बका बरामद

30
0

झांसी। गरौठा ओर लहचूरा थाना क्षेत्र में अलग अलग समय पर मिली युवक ओर युवती की लाश के मामले में आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने युवक ओर युवती की हत्या कर लाश फेंकने की घटना बताते हुए इसे प्रेम प्रसंग में ओनर किलिंग बताते हुए हत्यारोपी मृतक युवती के भाई ओर उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए हत्याकांड में प्रयुक्त बका बरामद कर लिया है। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को लहचूरा की झारखंड झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था। जिसकी सोशल मीडिया से मध्यम से उसके परिजनों ने विशाल उर्फ हल्के निवासी पसराई टहरौली निवासी विशाल अहिरवार पुत्र हल्के के रूप से हुई थी। पुलिस ने उसके परिजनों की तहरीर पर गरौठा के चंद्रपुरा निवासी प्रकाश प्रजापति ओर अरविंद उर्फ गुले अहिरवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि इन्हीं दोनों ने विशाल को पुरानी रंजिश के चलते दिल्ली में नौकरी दिलाने की बात कहकर विशाल को अपने घर बुलाकर हत्या कर शव को फेंक दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इधर गरौठा में 10 अगस्त को दादा महाराज चबूतरा के पास एक युवती की लाश मिली थी। जिस पर मृतक के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या करने का पुत्र अरविंद उर्फ गुल्ले पर आरोप लगाकर गरौठा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी ने बताया कि दोनों मुकदमों में अभियुक्तों की कितनी संलिप्तता है,ओर उनकी गिरफ्ताती के लिए स्वाट, गरौठा ओर लहचूरा थाना पुलिस को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रकाश में आया कि मृतक युवक के खिलाफ मृतक युवती का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा पूर्व में दर्ज किया गया था। जिसमें विवेचना के दौरान पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट अपहृता के बयानों के आधार पर लगा दी थी। उन्होंने बताया कि मृतक युवती का मृतक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों की फोन पर वार्ता होती थी। यह बात मृतक युवती के भाई अरविंद को नागवार गुजर रही थी। एसएसपी के मुताबिक अरविंद पुणे से नौकरी से रक्षाबंधन की छुट्टी लेकर झांसी आया और अपने गाँव के साथी प्रकाश के साथ विशाल को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। फिर अगले दिन रक्षा बंधन पर बहन से राखी बंधवा कर अगले दिन उसे दवा दिलाने की बात कहकर ले जाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपियों ने प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिन की घटना को अंजाम दिया है। घटना में प्रयुक्त बका बरामद कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here