Home उत्तर प्रदेश सम्मान समारोह एवं पारिवारिक समारोह हुआ संपन्न, शिक्षा के गुणवत्ता में करेंगे...

सम्मान समारोह एवं पारिवारिक समारोह हुआ संपन्न, शिक्षा के गुणवत्ता में करेंगे हमेशा सहयोग

27
0

झांसी। आज झांसी स्टेशनरी एवं पुस्तक विक्रेता संघ का सम्मान समारोह एवं पारिवारिक मिलन समारोह होटल रीजेंटा में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य अतिथि में एवं पुस्तक विक्रेता संघ के अध्यक्ष महेंद्र दीवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ !प्रारंभ में दीप प्रचलन कर एवं भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर स्टेशनरी व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र दीवान ने बताया कि हमेशा स्टेशनरी पुस्तक विक्रेता संघ शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ बुंदेलखंड का शैक्षिक स्तर बढ़ाने में हमेशा प्रयासरत रहा है एवं सदैव शिक्षा के लिए उनका संगठन हमेशा सहयोग करता रहेगा।मुख्य अतिथि संजय पटवारी ने कहा कि झांसी पुस्तक विक्रेता संघ व्यापारियों को एक ऐसा संगठन है जो व्यापारियों के विकास के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को ऊंचा बढ़ाना एवं सहज तरीके से लोगों को पाठ्यक्रम वर्ष पुस्तक उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है यह संगठन सामाजिक एवं रचनात्मक कामों में भी हमेशा बढ़-चला का हिस्सा लेता है जिसके लिए यह संगठन साधु बात के पात्र है, संघ के संरक्षक सुरेंद्र अग्रवाल काका ने कहा कि यह संगठन हमेशा व्यापारियों को एक सूत्र में परोपकार आगे बढ़ने का काम करता है !इस अवसर पर पारिवारिक मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को श्री सुरेंद्र अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, प्रदीप जैन को सम्मानित किया गया !इस अवसर पर .प्रदीप जैन चैनू ,संजीव गर्ग, गोपाल ग्रामोदय, देवेंद्र अग्रवाल गुड्डू, मयंक ब्रमचारी, अतुल अग्रवाल, हिरदेश अग्रवाल, मुकेश पुरुस्वानी, नितिन छंगाणी, हर्ष गुप्ता, उमेश अग्रवाल जी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पंकज अग्रवाल एवं आभार सजल जैन चैनू ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here