झांसी। ईमानदारी अभी भी जिंदा है, इसकी मिसाल होम गार्ड मनोहर लाल ने एक बार फिर पेश की है। आफिसर हास्टल के समीप किसी कार्य से गये रायगंज सीपरी बाजार निवासी आशुतोष शर्मा का पर्स गिर गया , जिसमें उनके महत्वपूर्ण कागज एवं नगद धनराशि थी ,उनका परिचय पत्र देख कर मनोहर लाल ने उन्हें इत्तला दी ।अपना पर्स प्राप्त कर उन्होंने होमगार्ड के अच्छे एवं ईमानदारी भरे आचरण की प्रशंसा की और मनोहर लाल को कुछ देना चाहा तो मनोहर लाल ने अत्यंत विनम्रता से कुछ भी लेने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि बरुआसागर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धवरा निवासी नाथूराम के सुपुत्र मनोहर लाल इससे पूर्व मिशन कंपाउंड निवासी एक व्यक्ति का 20 हजार रुपये से भरा बैग उसके घर जा कर लौटा चुके है ,जिस पर उन्हें विभागीय स्तर पर पुरुस्कृत भी किया गया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






