Home उत्तर प्रदेश नो एंट्री में जा रहे ट्रक को रोकने पर होमगार्ड जवान को...

नो एंट्री में जा रहे ट्रक को रोकने पर होमगार्ड जवान को पीटा

21
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड पर यातायात व्यवस्था में तैनात होमगार्ड जवान को स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर के ग्राम चिपलौटा निवासी राजेश कुमार होमगार्ड में जवान के पद पर तैनात है। आज उसकी ड्यूटी यातयात में ग्वालियर रोड रक्सा वाई पास पर लगी थी। करीब ग्यारह बजे ड्यूटी पर तैनात था। तभी एक ट्रक नो एंट्री में जाने लगा जिसे होमगार्ड ने रोक दिया। तभी उसके पीछे आ रही काली स्कॉर्पियो सवार युवकों ने गाड़ी से उतरकर होमगार्ड को ट्रक जाने से रोकने पर गाली गलौज कर जमकर अभद्रता की ओर मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना को देख आस पास भगदड़ मच गई। तभी सूचना मिलते ही ग्वालियर रोड पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। यहां पीड़ित होमगार्ड ने थाना सीपरी बाजार में लिखित तहरीर दे दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here