झांसी। होमगार्ड जवान ने आज सलफास का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत का कारण विभाग के लोगों पर मरूत ओर उत्पीड़न करने से त्रस्त होकर आत्महत्या करने का बताया है।पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया है।कोतवाली थाना क्षेत्र के पठोरिया निवासी सुरजन सिंह पटेल होमगार्ड विभाग में जवान के पद पर कार्यरत है। परिजनों का आरोप है कि गत रोज वह ड्यूटी पर थे इस दौरान पूर्व से उनका उत्पीड़न करते चले आ रहे विभाग के लोगों ने उनकी मारपीट कर दी जिससे उन्होंने छुब्द होकर सलफास खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार जनों ने बताया कि उन्होंने एक सुसाइट नोट भी लिखा है। जो पुलिस के कब्जे में है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर लिखकर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



