Home उत्तर प्रदेश कुंजबिहारी मंदिर में फूलों की होली 30 को

कुंजबिहारी मंदिर में फूलों की होली 30 को

23
0

झांसी। ग्वालियर रोड सिविल लाईन स्थित कुंज बिहारी मंदिर में चैत्र कृष्ण पक्ष की रंग पंचमी शनिवार 30 मार्च को फूलों की खेली जायेगी, इसी के साथ मंदिर में माघ पूर्णिमा से चल रहे रंगोत्सव का समापन हो जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास ने बताया कि शनिवार 30 मार्च को सायंकाल 6 से रात्रि 9 बजे तक वृंदावन की गायन पद्धति के अनुसार बुंदेलखण्ड के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा विशेष समाज गायन किया जायेगा। इस मौके पर महाराज श्री के पावन सानिध्य में फूलों की होली खेली जायेगी।भगवान कुंजबिहारी जू एवं उनकी प्राण प्रियतमा राधारानी जू की होली की दिव्य एवं भव्य झांकी सजाई जायेगी। रात्रि 9 बजे महाआरती उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया जायेगा। महंत राधामोहनदास महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से इस अवसर का अलभ्य लाभ लेने की अपील की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here