
झांसी। गणेश बाजार में पानी वाली धर्मशाला के निकट चौरसिया समाज के “राम जानकी मंदिर”प्रांगण में चौरसिया समाज झाँसी की महिला इकाई की बैठक श्रीमती ममता चौरसिया के नेतृत्व में हुई, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग कर मंदिर के दर्शन कर चंदन का तिलक लगाकर गुलाब की पत्तियों से होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभाशाली बच्चियों व महिलाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में में श्रीमती रुचि, वर्षा, अनीता, ममता, संगीता, कु0 कनक, मिनी, श्रुति, आयुषी, चाहत, अंजलि, नंदिता, स्नेहा, सुचिता को सम्मानित किया गया। महिलाओं ने चौरसिया समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास के साथ-साथ राजनैतिक प्रतिनिधित्व पर चर्चा करते हुये शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, स्वरोजगार एवं बाल संरक्षण, नारी शक्ति -सशक्तिकरण, एवं वरिष्ठ नागरिकों के संरक्षण व सम्मान पर विचार व्यक्त किए। मासिक बचत योजना में सहभागिता कर आर्थिक सहयोग भी किया गया।संचालन करते हुए श्रीमती अनीता चौरसिया ने जीर्ण-शीण मंदिर का जीर्णोद्धार कर मुसाफिरों को रोकने हेतु कमरों का निर्माण व शिक्षण कार्य हेतु आधुनिक स्मार्ट क्लास के निर्माण का सुझाव दिया। आर्थिक रूप से कमजोर संसाधनों से अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा देने का संकल्प लिया गया। आभार श्रीमती वर्षा चौरसिया ने व्यक्त किया। बैठक में श्रीमती अलका, सुनीता, नम्रता, नीलम, प्रीति, भावना, सुमन, नेहा, रजनी, सीमा, रेखा, कविता, सविता, दीप्ती, सरिता, अंकिता, चंदा, स्नेहलता, शारदा, संगीता, टल्को चाची, नीमा, नीता, गीता, विजया, शिखा, बबीता, संगीता, रंजना, वर्षा, ज्योति, कंचन, रीतु, अर्चना, किरन, प्रियंका, ममता, मीना, पार्वती,पूजा, उषा आदि उपस्थित रही।पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के बुंदेलखंड महामंत्री दिलीप कुमार चौरसिया ने चौरसिया समाज की महिलाओं द्वारा बेटियों को सम्मानित किए जाने की पहल की सराहना की। कहा कि समाज के प्रत्येक घर से एक महिला को जागरूक कर महिला इकाई में जोड़कर संगठित किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






