झांसी। समाज के लिए हमेशा तात्पर्य रहना ओर समाज के हित में हमेशा कार्य करना इसी प्राथमिकता के साथ हम समाज के लिए कार्य कर रहे है और करते रहेंगे। यह कहना मारकंडेश्वर कुशवाह समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुशवाह कई। रविवार को मंडी रोड स्थित नैंसी गार्डन में श्री मारकंडेश्वर कुशवाह समाज के तत्वावधान में कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुशवाह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह ओर माते मुखिया का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथि जुगल किशोर कुशवाह, दयाराम कुशवाह पप्पू भैया, काली चरण कुशवाह, सीताराम कुशवाह,लखन पार्षद, दीप माला कुशवाह, प्रेमवती कुशवाह, सीताराम कुशवाह, देवी सिंह कुशवाह, दयाराम मुखिया आदि का हार माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुशवाह ने बताया कि वह समाज को एक साथ चलने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे ओर उन्होंने कहा कि वह समाज के लिए तन मन धन से हमेशा समर्पित रहेंगे। इसके उपरांत होली की फाग, राई नृत्य, आदि आयोजन हुए। तत्पश्चात माते मुखिया का हार माला पहना कर ओर प्रशस्ति पत्र शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र कुशवाह ओर आभार डॉक्टर मंगल कुशवाह ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






