Home आपकी न्यूज़ जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह कल

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह कल

23
0

झाँसी। जिला अधिवक्ता संघ की बैठक उदय राजपूत एडअध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्व सम्मति से होली मिलन समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया। होली मिलन समारोह का आयोजन 18 मार्च को प्रात: 9.00 बजे से जायेगा। बैठक में अजय कुमार मिश्रा एड.वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास यादव एड. कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,अशोक कुमार पटैरिया एड.कोषाध्यक्ष, अविनाश मिश्रा एड.संयुक्त सचिव (प्रशासन), सूर्य प्रकाश राय एड. संयुक्त सचिव(लाईब्रेरी), हिमांशु सक्सेना एड.संयुक्त सचिव(प्रकाशन) व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्द सिंह एड., राजेश चौरसिया एड. मोहन प्रकाश खरे एड., संजीव कुमार चतुर्वेदी एड., नरेन्द्र अग्रवाल एड., अरविन्द्र कुमार सक्सेना एड. एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव एड., अमित कुमार शर्मा एड., अमित कुमार पचौरी एड.पवन नगाइचएड. नवीन मटू एड. समीर तिवारी एड. आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन छोटे लाल वर्मा (एड.) महामंत्री/सचिव ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here