झांसी। शुक्रवार को जिला रायकवार समाज एवं रायकवार समाज कोर कमेटी झांसी के तत्वाधान में नंदनपुरा रायकवार समाज मंदिर पर भगवान श्री रामसखा महाराज गुहराज निषाद राज की जयंती एवं होली मिलन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार रैकवार मंदिर अध्यक्ष ने की अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रैकवार समाज धीरज कुमार रायकवार गोविंद सिंह रायकवार जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे रायकवार समाज के लोगों ने निषाद राज के जीवन पर प्रकाश डाला महाराजा निषाद राज ने संकट की घड़ी में भगवान श्री राम की मदद की इस प्रकार रैकवार समाज को प्रत्येक समाज के लोगों की मदद करने के लिए आगे आने का आवाहन किया कार्यक्रम में राकेश रायकवार सायोज्क कोर कमेटी किशोरी प्रसाद रायक्वार हरी बाबू महेश रैकवार सीटीआई, डॉ भूपेंद्र रायकवार, ओम रायकवार मानसिंह रैकवार मनीष रैकवार नीरज रैकवार देवेंद्र रैकवार रामकिशन रैकवार अजय रायकवार ललितपुर, रामकुमार रैकवार अमित रायकवार सुरेंद्र राय कुमार रामेश्वर समाज के समाजसेवी गण उपस्थित रहे सुरेश कुमार रैकवार द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






