Home उत्तर प्रदेश हिटलर मैडम खबर प्रकाशित से बौखलाई, पीड़ित के पिता को दी धमकी,...

हिटलर मैडम खबर प्रकाशित से बौखलाई, पीड़ित के पिता को दी धमकी, शिकायत के बाद दर्ज नही कर पा रही पुलिस रिपोर्ट

27
0

झांसी। नामचीन स्कूल की हिटलर शाही इतनी बढ़ गई की इसके खिलाफ कोई भी शिकायत करने का मूड बनाता है, उसे उसका खामियाजा भुगतने की धमकी दे दी जाती है। ऊंची पकड़ ओर राजनेतिक हस्तक्षेप के चलते लोग डरते भी है इस स्कूल प्रबंधन से और जुल्म सहते रहते है। कुछ यही मामला एक बच्चे के साथ हुआ। सदर बाजार के नामचीन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के साथ कुकर्म की घटना हुई। इस घटना की शिकायत और रिपोर्ट दर्ज कराने का साहस रखने वाले पीड़ित बच्चे के पिता को इस घटना का समाचार प्रकाशित होने पर मैडम जी पुरानी घटना का हवाला देते हुए खामियाजा भुगतने की धमकी दे डाली। यह ऑडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस स्कूल की हिटलर शाही इतनी है की पुलिस भी इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में हिम्मत नही जुटा पा रही।जानकारी के मुताबिक शहर क्षेत्र के एक व्यापारी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसका बेटा सदर बाजार स्थित नामचीन स्कूल में उसका बेटा पढ़ता है। उसी स्कूल के एक टीचर ने पुत्र के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दे दिया था। इस घटना के बाद से ही पीड़ित छात्र का पिता लगातार शिकायते कर रहा लेकिन कार्यवाही नही हो रही। उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है, की वह जांच कराकर कार्यवाही कराएंगे। पुलिस जांच में स्पष्ट होगा की शिकायती पत्र में लगाए गए आरोप कितने सही है, कितने गलत। कही स्कूल को बदनाम करने की साजिश तो नहीं। इसी स्कूल का एक साल पूर्व भी एक मामला बड़ा चर्चाओं में आया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here