
झांसी। महानगर के सबसे व्यस्ततम प्रमुख चौराहा पर एक लग्जरी चार पहिया गाड़ी सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे युवती घायल हो गई। वही सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान जब मौके पर पहुंचा तो चार पहिया गाड़ी सवार पीआरडी जवान को हड़काते हुए खुद को एडिशनल सिटी बताकर मौके से भाग निकला।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के तोप खाना निवासी एक युवती अपने घर से आंतिया तालाब स्थित महिंद्रा कोचिंग सेंटर अपनी स्कूटी क्रमांक यूपी 32 के यू 7775 से जा रही थी। जैसे ही वह इलाईट चोराहा पहुंची तभी पीछे से आ रही चार पहिया गाड़ी सवार चालक ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।


युवती जमीन पर गिर गई। गनीमत रही पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए। वही सुरक्षा में मौके पर तैनात पीआरडी जवान मौके पर पहुंचा और टक्कर मारने वाले चार पहिया गाड़ी सवार से जमीन पर पड़ी युवती को उठाने को कहा तो चालक पीआरडी जवान को हड़काने लगा और बोला तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझसे यह बात करने की जानते नही मैं एडिशनल सिटी हूं। एक बड़े अधिकारी के पोस्ट सुनकर पीआरडी जवान भी चुप रह गया और टक्कर मारने वाला चालक मौके से भाग निकला। इधर टक्कर लगने से घायल युवती को राहगीरों ने उठाकर उसे उपचार को भेजा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






