Home उत्तर प्रदेश अवैध निर्माण को हटाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच ने...

अवैध निर्माण को हटाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन

28
0

झांसी। अवैध निर्माण को हटाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। बुधवार को हिन्दू जागरण मंच के तत्त्वाधान में संगठन के सदस्य जिला संयोजक जयदीप खरे के नेतृत्व में नगर निगम के गेट से डीएम कार्यालय तक जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे, जहा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुक्ताकाशी मंच के पास एक समुदाय विशेष द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को तुरंत हटाए जाने की मांग की ,पूर्व में भी आरटीआई द्वारा इस उक्त निर्माण के विषय में जानकारी मांगी गई जिसमे उक्त निर्माण के कोई सरकारी अभिलेख न होना दर्शाया गया है। झांसी जिलाधिकारी ने कार्यवाही करवाने का भरोसा दिया।प्रदर्शन में पुरुकेश अमरया,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य,धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,प्रांतीय समन्यवक,दीपेंद्र सिंह महानगर संयोजक,निलॉय बोस ,प्रचार प्रमुख, धरणेद्र जैन कोषाध्यक्ष ,अजय पुरवार ,स्वावलंबन प्रमुख,वीरेंद्र सिंघल जिला सहसंयोजक,रवि शिवहरे,रोहित महरोलिया,अमित कुशवाहा,अभिषेक बाल्मिकी,नमन राय,ऋतिक याज्ञनिक ,शिवा करोसिया,सचिन चतुर्वेदी, गोलू बाल्मिकी,योगेंद्र कुशवाहा,अनुज सरकार,गौरव बाल्मिकी,आशीष,जितेंद्र प्रजापति,सौरव शाक्य,सक्षम,अमित अंशुल कुशवाह,अभय बाल्मिकी,गौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here