Home उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य भारती की 27 ओर 28 को होगी बड़ी बैठक

हिंदी साहित्य भारती की 27 ओर 28 को होगी बड़ी बैठक

24
0

झाँसी। हिन्दी साहित्य भारती न्यास के तत्वाधान में दिनाँक 25/08/2022 को स्थान होटल द मारवलस में दोपहर 12:30 बजे अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र शुक्ल द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रवीन्द्र शुक्ल ने बताया कि दिनांक 27 एवं 28 अगस्त 2022 को केन्द्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। इस कार्यसमिति बैठक में देश विदेश से लगभग 200 बुद्धिजीवी प्रतिभाग करेंगे जिसमें पूर्व महामहिम राज्यपाल, पूर्व आईएएस अधिकारी, कुलपति, कुलाधिपति, आदि एवं हिन्दी साहित्य भारती के सभी सम्मनित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। दिनाँक 27 अगस्त 2022 को प्रातः 10:00 बजे से उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार बृजेश पाठक दीनदयाल सभागार में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र के पश्चात् सभी अतिथि राम लक्ष्मण की परम्परा के वाहक राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त और सियाशरण गुप्त की प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं साहित्य सदन परिवार द्वारा अभिनंदन करेंगे। इसके पश्चात् संग्रहालय, किला एवं रानीमहल का भ्रमण सुनिश्चित है। बैठक के बाकी सत्र होटल द मारवलस में होंगे जहाँ पर समीक्षा एवं योजना बैठक सम्पन्न होंगी। दिनाँक 28 अगस्त 2022 को होटल द मारवलस में सायंकाल 04:00 बजे समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अजय भट्ट रक्षा एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार एवं मुख्य वक्ता के रूप में जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री उ०प्र० सरकार उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here