Home उत्तर प्रदेश हिंदी पत्रकारिता ने आजादी से लेकर डिजिटल युग का लंबा सफर तय...

हिंदी पत्रकारिता ने आजादी से लेकर डिजिटल युग का लंबा सफर तय किया है

20
0

झांसी। 30 मई हिंदी पत्रकारिता जगह का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के नाम से मनाया जाता है। यह बात हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कही। शुक्रवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में अमर शाहिद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में पत्रकार जगह के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पत्रकारों की विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर एके कन्नौजिया ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस तीस मई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि तीस मई को 1826 में कोलकाता से देश का पहला हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र उदंत मार्तंड प्रकाशित हुआ था। वहीं पत्रकार पुनीत श्रीवास्तव ने मालार्पण करते हुए सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रिपु सुदन नामदेव, पत्रकार प्रभात साहनी, विवेक राजौरिया,नईम खान, विजय कुशवाह, अख्तर खान, राहुल कोस्टा सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here