Home Uncategorized उत्तरांचल विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन : रंगमंच पर प्रस्तुत की...

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन : रंगमंच पर प्रस्तुत की गयी अभिव्यक्ति की कला

21
0

 

 

देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय सभागार में हिन्दीदिवस के उपलक्ष्य में “रंगमंच – हिन्दी नाट्य प्रतियोगिता” आयोजित की गयी जिसमे विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओ नें “हिन्दी भाषा में अभिव्यक्ति की कला” का बेजोड़ प्रदर्शन किया l

 

इस अवसर पर मुख्य अथिति सुशीला देवी सोसाईटी फॉर प्रोफेशनल स्टडीज़ की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा जोशी थी जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया l

 

“अभिव्यक्ति की कला” कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (ड़ॉ ) प्रदीप सूरी नें की एवं नाट्य प्रस्तुति प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर (ड़ॉ ) अनिल कुमार दीक्षित थे l

 

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के उत्तराँचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैंनेजमेंट, स्कूल ऑफ़ लिबरल आर्ट्स, स्कूल ऑफ़ एप्लाइड लाइफ साईंस आदि संकाय के छात्रों की टीमों नें सात कैटगरी में नाट्य प्रस्तुति दी जिसमे टीम दुर्गा प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर टीम मुखौटा एवं तीसरे स्थान पर टीम देवालय रही

 

आयोजन को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तिलोत्तमा सिंह, ड़ॉ मनीष गलवान, ड़ॉ भारती की प्रमुख भूमिका रही, मंच का संचालन साहित्य समिति के सदस्य ईशानी एवं ऋषिका वत्स नें किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here