Home उत्तर प्रदेश परमेंद्र के हाथों से नहीं निकल सके हाइवे लुटेरे, लूटी गई कार...

परमेंद्र के हाथों से नहीं निकल सके हाइवे लुटेरे, लूटी गई कार बरामद साथ ही बाइक चोर भी पकड़ा

25
0

झांसी। गत रात्रि चार शातिर अभियुक्तों द्वारा चार पहिया गाड़ी लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले चारों शातिर लुटेरों को रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे लूटी गई कार बरामद करते हुए एक वाहन चोर को भी पकड़ा जिसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई। देर रात एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस डगरवाह तिराहा पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने पर कार सवार पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कार क्रमांक यूपी93 bn 2756 बरामद करते हुए चार युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम राज गौतम निवासी खजराहा बुजुर्ग बबीना, भारत उर्फ शिवम निवासी बबीना, बिक्रम राजपूत निवासी दया नगर बबीना, शिवम उर्फ उदय गौतम निवासी खजराहा बबीना बताया। रक्सा थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए चारों युवक शातिर लुटेरे है, इन्होंने गत रोज नवाबाद थाना क्षेत्र से कार की बुकिंग कर चालक को शिवपुरी हाइवे पर मारपीट कर फेंक कर कार लूट ले गए थे। बरामद की गई कार वही लूटी हुई कार है। वही रक्सा पुलिस ने अन्य आरोपी भगवत प्रजापति निवासी आरा मशीन बबीना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नवाबाद थाना क्षेत्र से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here