Home आपकी न्यूज़ बबीना में गांजा बिक्रेता चाचा बीएससी की छात्रा से करता है अश्लील...

बबीना में गांजा बिक्रेता चाचा बीएससी की छात्रा से करता है अश्लील हरकतें, देता है वीडियो वायरल करने की धमकी

22
0

झांसी। इन दिनों बबीना थाना अवैध कारोबार जुआ सट्टे और मादक पदार्थ का बड़ा अड्डा बना हुआ है। यहां किसी की नजर न पड़े इसलिए जिले के चारों ओर अवैध कारोबार होने की चर्चाएं फर्जी तरीके से उड़ाई जाती है, जिससे बबीना क्षेत्र का काला कारोबार फलता फूलता रहे। एक ऐसा ही प्रकरण आज प्रकाश में आया है, जहां बीएससी की एक छात्रा गांजा बेचने वाले अपने विकलांग चाचा से इतना परेशान हो गई की उसने कईयों बार जिले के कई पुलिस ओर प्रशासनिक अफसरों को शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं। तब आखिरी में उसने प्रदेश के मुखिया को शिकायती पत्र लिख कर आत्महत्या करने की इजाजत या फिर कानून हाथ में लेने की इजाजत मांगी तब कही जाकर उस अवैध कारोबारी के खिलाफ बबीना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। मामला बबीना थाना क्षेत्र के नंदन पुरा में रहने वाली बीएससी की छात्रा ने थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया की उसके पड़ोस में रहने वाला उसका चाचा विकलांग है, लेकिन वह गांजा बेचता है, ओर प्रतिदिन शराब पीकर रात को उस पर बुरी नियत से देखता है, छात्रा ने बताया की उसने कई बार विरोध किया तो चाचा उसे वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर शांत करा देता है। छात्रा का आरोप है, चाचा खुले आम गांजा बेचता है, ओर पुलिस तथा सभी बड़े लोगों से उसकी सांठगांठ है, इसलिए उस पर कार्यवाही नही होती। पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखा मुख्यमंत्री जी आपकी पुलिस मेरी क्म्पलेंट नही लिख रही में बहुत परेशान हो गई या तो मुझे आत्महत्या करने दी जाए या फिर मुझे कानून हाथ में लेने की इजाजत दी जाए जिससे में खुद न्याय ले सकू। पुलिस ने छात्रा के चाचा सीताराम साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here