झांसी। जनपद झांसी में 17 ओर 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को कोई समस्या उत्पन्न न हो, तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झांसी के कई चौराहों पर पुलिस सहायता केंद्र लगाए गए है। इन केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मी अभियार्थियो की मदद के अलावा उन्हे परीक्षा में किन किन वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना है। इसकी जानकारी दे रहे है।इलाईट चौराहा सहित जनपद के कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस सहायता केंद्र लगाए गए है। इन केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की मदद की जायेगी। गैर जनपद से आने वाले अभ्यर्थी सही समय पर सही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे इसमें सहायता केंद्र में तैनात पुलिस कर्मी अभ्यर्थी की मदद करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा देते समय किन किन नियमों का पालन करना है और कौन सी वस्तु परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित है, इसकी जानकारी भी दी जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






