Home उत्तर प्रदेश हेलो मैं यूपी बोर्ड इलाहाबाद से बोल रहा 8 हजार रुपए लगेंगे...

हेलो मैं यूपी बोर्ड इलाहाबाद से बोल रहा 8 हजार रुपए लगेंगे आप पास हो जाओगे

24
0

झांसी। लगातार शासन प्रशासन द्वारा साइबर ठगों से बचाव करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। लेकिन इन सब के बावजूद भी कई लोग इन साइबर ठगों का शिकार हो जाते है। काफी हद तक लोग जागरूकता के चलते बच जाते है तो साइबर ठग बच्चों को अपना शिकार बनाते है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां लोगों को ठगने के लिए साइबर ठगों ने नया पैंतरा अपना लिया। साइबर ठग स्कूटनी के फॉर्म भरने वाले छात्रों के घरों और उनके मोबाइल पर फोन करके उन्हे पास करने के एवज में आठ हजार रूपयो की मांग कर रहे है। लेकिन कोचिंग संचालक की सतर्कता से बच्चे साइबर ठग का शिकार होने से बच गए। मामला शहर क्षेत्र के पचकुइया मंदिर के पास स्थित यश कोचिंग स्टडी के छात्रों पियूष और यश के मोबाइल पर 8981271625 से धीरज रायकवार के मोबाइल पर 7596974215 यह नंबर से लगातार फोन कर अपने आपको साइबर ठग इलाहाबाद यूपी बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर बताकर छात्रों को पास करने का झांसा देकर एक छात्र के आठ हजार रूपये मांग रहा है। छात्र पास होने के चलते अपने परिजनों या अन्य से रूपयो की व्यवस्था करने लगे। आज वही छात्र यश कोचिंग पहुंचे जहां कोचिंग संचालक के सामने ही साइबर ठग का फोन आ गया। जिस पर कोचिंग संचालक ने छात्रों का बड़ा भाई बनकर बात की ओर पूरा मामला समझ गए। कोचिंग संचालक ने छात्रों को साइबर ठग का शिकार होने से बचा लिया अन्यथा छात्र उसे रुपए भेजने वाले ही थे। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूटनी का फॉर्म भरने वाले छात्रों के नंबर इन साइबर ठग को कौन उपलब्ध करा रहा है, क्योंकि ऐसे दर्जनों झांसी के छात्रों के पास फोन आए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here