झांसी। तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस को लगातार हाई टेक किया जा रहा है। वही साइबर ठग भी भोले भाले लोगों को तरह तरह के प्रलोभन या भय दिखाकर उनकी रकम हड़प रहे है। लेकिन लगातार पुलिस ओर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान से लोग ऐसे ठगों का शिकार होने से बच रहे है। ऐसा ही एक मामला जनपद झांसी के शहर क्षेत्र नई बस्ती में रहने वाले कुशवाह समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ घटित हुआ। जहां उनके मोबाइल पर एक साइबर ठग ने फोन किया और खुद को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बताया। व्हाटसेप कॉलिंग पर किसी पुलिस अधिकारी का फोटो भी लगा था। फोन करने वाले साइबर ठग ने उनसे कहा की वह दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बोल रहा ओर उनकी पत्नी तथा बेटी खतरे है दोनो के नाम बताने के बाद साइबर ठग उनसे मोबाइल पर आया ओटीपी मांग पता इससे पहले ही जागरूकता दिखाते हुए धर्मेंद्र कुशवाह कार्य वाहक अध्यक्ष ने अपनी पत्नी और बेटी से उसकी फोन पर ही बात कराते हुए उसे कानूनी कार्यवाही कराने की धमकी दी। धमकी से घबराए लोगों को लूटने वाले साइबर ठग ने तत्काल फोन काट कर स्विच ऑफ कर लिया। इस संबंध में धर्मेंद्र कुशवाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी या किसी संभांत व्यक्ति की फोटो लगाकर मोबाइल फोन पर अगर कोई धमकी दे या पैसे की डिमांड करे तो बिलकुल न घबराए सुझबुझ से काम करते हुए तत्काल पुलिस प्रशासन संबंधित थाना या साइबर थाना में सूचना दे। अन्यथा आपकी एक छोटी सी गलती आपकी जीवन भर की बैंक में जमा पूंजी गवां देंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






