
झांसी। जनपद में लगातार हो रही चोरियो की घटनाओं ने आमजन में एक खौफ कायम कर दिया है। लोगों की रातों की नींद गायब हो गई है। ऐसा ही एक मामला देर रात सामने आया जहां आंधी तूफान से घर के दरवाजे आपस में टकराए और जोर जोर से भड़ भड़ाने की आवाज करने लगे। दरवाजों की आवाज सुनकर ऊपर कमरे में सो रहे ग्रह स्वामी को लगा बदमाश आ गए। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। बाद में गृह स्वामी ने खुद स्वीकार किया की कोई बदमाश नही आए आंधी तूफान से दरवाजों की आवाज आ रही थी। जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम धमना में रहने वाले गुलाब सिंह पटेल बीती रात अपने परिजनों के साथ ऊपरी मंजिल पर बने मकान में दो रहे थे। तभी देर रात उनके नीचे के दरवाजों में खटपट की आवाजें आने लगी। इस पर उनकी नींद खुल गई और घर में बदमाशों के घुसने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112, बरूआ सागर थाना प्रभारी और धमना चौकी प्रभारी अजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर बारीकी से जांच पड़ताल की तो मामला बदमाशों का नही बल्कि तेज हवाएं चलने से घर के दरवाजे आपस में चिपकने से आवाजें आ रही थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






