झाँसी । भारत सरकार व उ.प्र. सरकार के संयुक्त प्रयासों से आयुष्मान भारत के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक सुधार हेतु संचालित हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर तैनात सी.एच.ओ. के ज्ञानवर्धन के लिये एन एच एम ईको प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार में जिला चिकित्सालय झाँसी वरिष्ठ फिजिशियन डा. डी एस गुप्ता *बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल* विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत बढ़ जाती है। वृद्धावस्था की कुछ ऐसी स्वास्थ्य समस्याएँ हैं जिनके समुचित देखभाल व उपचार से उनसे निपटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर स्वास्थ संबंधी समस्याएं में गुर्दे संबंधी समस्याएं, जोड़ों के दर्द, सांस संबंधित, नेत्र रोग व अन्य कुछ ऐसी अवस्थाएं होती हैं इनसे बुजुर्गों को सामना करना पड़ता है इनकी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में अलग से एक ओपीडी संचालित है तथा जिरियाट्रिक वार्ड भी संचालित है जिसका लाभ उठाया जा सकता है। डॉ गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों और जिज्ञासाओं को शांत किया।सेमिनार में सम्बोधित करते हुये मण्डलीय परियोजना प्रबंधक, एन.एच.एम./सिफ्सा आनंद चौबे ने बताया कि झाँसी मण्डल के सभी हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर तैनात सी.एच.ओ. वृद्धावस्था संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उपचार का प्रबंध करते हैं साथ ही निरंतर मरीज को फॉलोअप सेवाएँ भी दी जाती हैं। इसके साथ ही बुजुर्गों को विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं के लिये ऑनलाइन ओ.पी.डी. के माध्यम से विशेषज्ञों से परामर्श की व्यवस्था भी की गयी है ताकि ग्रामीण स्तर पर लोगों को आसानी से ये सेवाएं मिल सकें।*बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स*👇1. बुजुर्गों को छोटे-छोटे और बार-बार भोजन दें व खाद्य पदार्थों की पोषण गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाये।2. बुजुर्गों की पसंद और जरूरत के अनुसार खाने की कंसिस्टेंसी में बदलाव करें। 3. बुजुर्ग व्यक्ति की विशेष आवश्यकताओं पर विचार करें, जबरदस्ती मत खिलाये तला हुआ, बहुत मसालेदार भोजन, रेड मीट, जानवरों की चर्बी आदि से बचना चाहिए।4. आराम के माहौल में इत्मीनान से भोजन परोसें, पोषक तत्वों की खुराक दें। 5. हल्का व्यायाम या भोजन से पहले टहलना (यदि संभव हो) को प्रोत्साहित करें। 6. पर्याप्त दंत मौखिक स्वच्छता को प्रोत्साहित करें। सेमिनार के दौरान अनेक सी.एच.ओ. अंकित, नागेश पांडेय, निकिता, देवेन्द्र आदि ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया।सेमिनार के दौरान मण्डल के सुनील सोनी, मो. अतीब खाँन, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में झाँसी, जालौन व ललितपुर के लगभग 200 से अधिक सी.एच.ओ. ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डी.सी.पी.एम. प्रशांत वर्मा ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






